दिल्ली के शाहदरा में लगी भीषण आग, घर में जिंदा जले दो लोग

नई दिल्ली। दिल्ली के शाहदरा इलाके में शुक्रवार को एक घर में आग लग गई। आग लगने से घर में मौजूद दो लोग जिंदा जल गए। घर से दो जले हुए शव बरामद हुए हैं। जबकि दो बच्चों का रेस्क्यू किया गया है।दमकल विभाग के मुताबिक, शाहदरा में एक घर में आज सुबह 5 बजकर 24 मिनट में एक घर में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद दमकल की छह गाड़ियां और टीम मौके पर गई थी।

जब घर में आग लगी तो वहां पर चार लोग मौजूद थे। इनमें से दो जले हुए शव बाहर निकाले गए जबकि 2 बच्चों को रेस्क्यू किया गया और अस्पताल भेजा गया है। ये आग बिल्डिंग की तीसरी और चौथी मंजिल में लगी थी। जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह से परिवार बाहर नहीं निकल पाया।

जानकारी के अनुसार, आज सुबह भोलानाथ नगर स्थित एक घर में आग लग गई। घर मनीष गुप्ता का है। आग लगने से चार लोग झुल गए, जिन्हें जीटीबी अस्पताल में कराया गया है। घायलों की पहचान कैलाश गुप्ता (72 वर्ष), भगवती गुप्ता (70 वर्ष), मनीष गुप्ता (45 वर्ष), पार्थ गुप्ता (19 वर्ष) के रुप में की गई है। मृतक लोगों की पहचान शिल्पी गुप्ता (उम्र 42 वर्ष) प्रणव गुप्ता (16 वर्ष) के रुप में हुई है।

दमकल विभाग ने बताया कि घायल और मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं। पीड़ित परिवार भागीरथ पैलेस में इलेक्ट्रिक उपकरण की दुकान चलाता है। आग लगने के कारणों की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इससे पहले मार्च महीने में भी शाहदरा इलाके में एक घर में भीषण आग लग गई थी। पुलिस के मुताबिक, यह चार मंजिल और पार्किंग वाली एक आवासीय इमारत थी। पुलिस ने कुछ सात लोगों को बचाया था। इनमें तीन पुरुषों, चार महिलाओं और दो बच्चे शामिल थे। अंडरग्राउंड पार्किंग में सर्किट रूम में कारों में आग लगी थी। इससे आग फैल गई।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*