पाक सेना का एक हेलिकॉप्टर बलूचिस्तान में हुआ क्रैश, दो मेजर समेत छह अधिकारी की मौत

पाकिस्तानी सेना का एक हेलिकॉप्टर सोमवार को क्रैश हो गया है। हादसे में सेना के छह अधिकारी की मौत हुई। इनमें से दो मेजर रैंक के अधिकारी थे। हादसा बलूचिस्तान के हरनाई में खोस्ट के पास हुआ। मारे गए अधिकारियों में तीन एसपीजी के कमांडो थे।

पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने घटना की पुष्टि की है। ISPR ने बताया कि हेलिकॉप्टर क्रैश होने से दो पायलटों सहित सभी छह अधिकारियों की मौत हो गई। आईएसपीआर ने हादसे के कारण के बारे में जानकारी नहीं दी है। बलूचिस्तान में 1 अगस्त को इसी तरह का हेलिकॉप्टर हादसा हुआ था।

मेजर खुर्रम शहजाद (पायलट), उम्र 39 साल, अटॉक के निवासी। शादी हो गई थी। उनकी एक बेटी है। मेजर मुहम्मद मुनीब अफजल (पायलट), उम्र 30 साल, रावलपिंडी के निवासी। शादी हो गई थी। दो बेटे हैं। सुबेदार अब्दुल वाहिद, उम्र 44 साल, करक के सबेराबाद गांव के निवासी। शादी हो गई थी। एक बेटी और तीन बेटे हैं। सिपॉय मुहामद इमरान, उम्र 27 साल, खानवाल में मखदूमपुर के निवासी। शादी हो गई थी। दो बेटियों और एक बेटा है। नाइक जलील, उम्र 30 साल, गुजरात जिले के लोहारा के निवासी। शादी हो गई थी। दो बेटे हैं। सिपॉय शोएब, उम्र 35 साल, अटॉक जिले के तेह झंड के निवासी। शादी हो गई थी। एक बेटा है।

1 अगस्त को बलूचिस्तान के लास्बेला जिले में पाकिस्तान सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हादसे में कमांडर 12 कॉर्प्स लेफ्टिनेंट जनरल सरफज अली सहित छह लोगों की मौत हुई थी। एक दिन बाद हेलिकॉप्टर का मलबा मूसा गोथ के पास मिला था। आईएसपीआर के अनुसार यह हादसा खराब मौसम के कारण हुआ था। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्ट पीटीआई के नेता फवाद चौधरी ने हादसे के बाद कहा है कि पाकिस्तान में हेलिकॉप्टर की उड़ान बहुत अधिक खतरनाक हो गई है। सेना के हेलिकॉप्टरों का इंजीनियरिंग मूल्यांकन आवश्यक हो गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*