मुंबई एयरपोर्ट पर एक प्राइवेट चार्टर्ड फिसलकर क्रैश

मुंबई एयरपोर्ट पर गुरुवार दोपहर उस समय इमरजेंसी हालात पैदा हो गए, जब एक प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन फिसलकर क्रैश हो गया। विमान में 6 पैसेंजर और 2 क्रूर मेंबर सवार थे। राहत-बचाव का काम जारी है। मुंबई एयरपोर्ट पर अन्य विमानों के टेकऑफ और लैंडिंग को ठप कर दिया गया है। यह हादसा गुरुवार शाम हुआ। उस वक्त भारी बारिश हो रही थी। करीब तीन यात्रियों के घायल होने की सूचना है। उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि घटना की जांच शुरू की गई है।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बताया कि विशाखापट्टनम से आया वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान मुंबई हवाई अड्डे के रनवे-27 पर उतरते समय फिसल गया। इस दौरान भारी बारिश हो रही थी। इसके चलते दृश्यता महज 700 मीटर थी। इसलिए यह दुर्घटना हुई है। डीजीसीए का कहना है किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

विमान का स्वामित्व दिलीप बिल्डकॉन नामक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के पास है। मुंबई एयरपोर्ट फिलहाल परिचालन के लिए बंद कर दिया है। अफसर मौके पर हैं। निरीक्षण के बाद ही विमानों की आवाजाही शुरू की जाएगी।

मुंबई आपदा प्राधिकरण द्वारा साझा की गई प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मुंबई फायर ब्रिगेड को शाम 5:45 बजे मिली। बताया कि हादसे की जानकारी एमएफबी और हवाईअड्डा ड्यूटी अधिकारी द्वारा दी गई। कहा गया कि एक छोटा निजी जेट विमान वीटीडीबीएल रनवे से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*