संवाददाता
यूनिक समय, राया (मथुरा)। चार दिन पहले गायब हुए 25 बर्षीय मंदबुद्धि युवक का पता ना चल पाने से गुस्साए परिजन और ग्रामीण कोतवाली के बाहर धरना पर बैठ गए। धरना पर बैठते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। गौरतलब है किे चार दिन पहले गांव रमचेलिया कारव महावन निवासी युवक लालन (25) पुत्र नाहर सिंह मंदबुद्धि होने के कारण अपने घर से बाहर निकल कर गांव अर्जुनिया पहुंच गया था। युवक को गांव में घूमते देख ग्रामीणों ने 112 पर सूचना दी।
स्ाूचना पर पीआरबी गाड़ी 1894 उसको लेकर कोतवाली में छोड़ गयी। युवक देर सायं कोतवाली से गायब हो गया। युवक के परिजन भी कोतवाली पहुंच गए। थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह ने परिजनों को युवक को बरामद करने का आश्वासन दिया। चार दिन बीतने के बावजूद परिजनों का धैर्य जवाब दे गया।
युवक के परिजन और ग्रामीण गायब हुए युवक की बरामदगी को लेकर कोतवाली के बाहर धरने पर बैठ गए। प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप सिंह ने बताया कि गायब युवक की गुमशदगी दर्ज हो गयी है। जगह- जगह गुमशदी के पर्चा चस्पा कर चार टीमें गठित की गई है। इस युवक की बरामदगी को लेकर ग्राम प्रधान पद के दो प्रत्याशी आमने -सामने आ गए हैं। राजनीति शुरू हो गई।
Leave a Reply