जम्मू-कश्मीर में हुआ दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी; दो सैनिकों की हुई मौत

जम्मू-कश्मीर

यूनिक समय, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का एक वाहन खाई में गिर गया। इस हादसे में दो जवानों की मौत हो गई, जबकि चार जवान घायल हो गए। घायल सैनिकों को अच्छे उपचार के लिए श्रीनगर ले जाया जा रहा है। यह घटना बांदीपोरा जिले के अंतर्गत एसके पायन के वुल व्यूप्वाइंट के पास हुई है। यह हादसा उस दौरान हुआ जब वाहन सड़क से उतर रहा था। अचानक वाहन फिसलकर खाई में जा गिरा। घायल जवानों को रेस्क्यू कर लिया गया है। फिल्हाल सभी जवानों का श्रीनगर के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

लगभग 10 दिन पहले भी जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर 300 फुट गहरी खाई में गिर गया था। उस हादसे में पांच सैनिकों की मौत हो गई और पांच सैनिक घायल हो गए। बचाव दल ने 300-350 फुट गहरी खाई से पांच शव बरामद किए थे।

सेना ने इस घटना में आतंकवाद के पहलू को खारिज कर दिया। सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम वी सुचिन्द्र कुमार और ध्रुव कमान के अधिकारियों ने पांच बहादुर सैन्यकर्मियों की दुखद मृत्यु पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। इसके अलावा कांग्रेस ने भी सैनिकों की मौत पर दुख व्यक्त किया तथा पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने राष्ट्र के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा की सराहना की थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*