एक कार ड्राइवर ने ऐसी गलती कर दी कि सड़क पर चलने वाली यह कार दो बिल्डिंग के बीच में अटक गई। दरअसल, यह कार 87 साल की एक बुजुर्ग महिला चला रही थी। बीते गुरुवार, 21 जुलाई को बुजुर्ग महिला का जन्मदिन था। वह बाहर से खाने पैक कराने के लिए कार से जा रही थी, मगर सड़क की बजाय यह जमीन से 20 फुट ऊपर दो बिल्डिंग के बीच की रेलिंग में फंस गई।
यह महिला डेवोन एंड समरसेट की रहने वाली है। इस अजीबो-गरीब घटना की सूचना मिलने के बाद डेवोन एंड समरसेअ फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के दमकल कर्मियों ने मौके पर जाकर देखा कार दो बिल्डिंग के बीच रेलिंग में बिल्कुल बैलेंस होकर लटकी है। कार को इस स्थिति में जिसने भी देखा वह यही सोचता रहा कि यह यहां पहुंची कैसे। इस हैरान वाली घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
तस्वीरों में कार को दो इमारतों के बीच हवा लटके हुए देखा जा सकता है। पैसेंजर साइड का टायर सतह पर है, जबकि बाकि पूरा हिस्सा हवा में करीब 20 फुट ऊपर लटका हुआ है। कार का पिछला हिस्सा एक रेलिंग के साथ एक छोटे से आंगन के ऊपर बैलेंस बनाकर खड़ी है। इसका आगे का हिस्सा दीवार से चिपका हुआ है। फायरफाइटर्स की टीम ने को विंचिंग इक्विपमेंट की मदद से खींचा और सिर्फ पिछले हिस्से में खरोंच के बाद यह बाहर निकाल ली गई। टीम की ओर से साइन कैरी ने बताया कि यह दिलचस्प दोपहर थी। 87 साल मी बुजुर्ग महिला कार को खुद ड्राइव कर रही थी, तब यह हादसा हुआ।
महिला जन्मदिन का खाना लेने के लिए बाहर जा रही थी। तभी टर्न के दौरान उसने गलत साइड मोड़ दिया और कार इस स्थिति में पहुंच गई, जिसका कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता। बहरहाल, कार को सुरक्षित उतार लिया गया औ महिला को किसी तरह का जुर्माना लगाए बिना छोड़ दिया गया। यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही और जिन्हें भी इसके बारे में पता चला, वे इसे देखने के लिए मौके पर जरूर पहुंचे।
Leave a Reply