आमिर खान का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी मां जीनत हुसैन के साथ सगाई सेरेमनी में शामिल होते दिख रहे हैं.
एक लंबे रिलेशनशिप के बाद आमिर खान की बेटी आइरा खान ने आखिरकार अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग सगाई कर ली. कुछ समय पहले नूपुर ने आइरा को प्रपोज किया था, जिसका एक वीडियो आइरा ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया था. अब दोनों आधिकारिक तौर पर एक-दूसरे के हो गए हैं. इस सेलिब्रेशन में आमिर ने अपने पूरे परिवार के साथ हिस्सा लिया. बेटी की सगाई में आमिर खान का लुक सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. आमिर खान का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी मां जीनत हुसैन के साथ सगाई सेरेमनी में शामिल होते दिख रहे हैं.
वीडियो को वूम्पला के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो में आमिर की मां व्हीलचेयर पर बैठी दिखाई दे रही हैं. आमिर पीछे से आते हैं और मां के साथ पैप को खड़े होकर पोज भी देते हैं. मां-बेटे के बॉन्डिंग के साथ इस दौरान आमिर खान का लुक भी काफी चर्चा में रहा. बेटी की सगाई में आमिर कुर्ते-पजामे में पहुंचे थे. उनका लुक बहुत ही सिंपल था. यहां तक कि एक्टर ने अपनी मूंछ-दाढ़ी को भी कलर नहीं किया था. हालांकि आमिर के सफेद मूंछ-दाढ़ी को देख लोग उनकी उम्र पर भी तंज कसते नजर आए.
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘किसी फिल्म की शूटिंग से आया है क्या. बाबाजी लग रहा है’. तो एक अन्य ने लिखा, ‘असली ऐज दिख रही है’. तो वहीं एक अन्य ने उन्हें अभिनेता संजय मिश्रा से कंपेयर करते हुए लिखा, ‘ये संजय मिश्रा जैसा क्यों लग रहा है’. इस तरह से आमिर के वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
Leave a Reply