आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी प्रेस कांन्फ्रेंस में रो पड़ी, लगाया गौतम गंभीर पर ये आरोप

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी आतिशी गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रो पड़ीं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी ने आतिशी के खिलाफ आपत्तिजनक पर्चे बांटने का आरोप लगाया। आप का कहना है कि यह पर्चे पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गौतम गंभीर ने बंटवाए हैं। इसी को लेकर आतिशी और मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. इसी दौरान आतिशी रो पड़ीं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी ने आरोप लगाया कि गौतम गंभीर चुनाव में कितना गिर सकते हैं, ये उन्होंने और उनकी पार्टी ने दिखा दिया है। ये पर्चा है. बीजेपी और गौतम गंभीर जी ने पूरे लोकसभा में इसे बंटवाया है. आतिश ने कहा कि मेरे जैसा इंसान राजनीति में इसलिए नहीं है कि उसे पैसा चाहिए।

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि पूर्वी दिल्ली के हाउसिंग सोसाइटियों में अखबारों में रखकर बंटवाए गए पर्चे में आतिशी के बारे में काफी आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं. इसमें आतिशी को ‘प्रॉस्टिट्यूट’, ‘बीफ इटर’, ‘मिक्स ब्रीड का सबसे अच्छा उदाहरण’ बताया गया है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस मामले में ट्वीट कर बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर पर निशाना साधा है. सिसोदिया ने लिखा कि गौतम गंभीर आप मेरे खिलाफ और आतिशी के खिलाफ पर्चे बंटवाकर चुनाव जीतना चाहते हैं. आप पर शर्म है! पूर्वी दिल्ली की जनता मुझे और आतिशी को जानती है. लेकिन इन पर्चों के माध्यम से आपने अपने बारे में बता दिया है. यही आपका चरित्र है।

वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर कहा है कभी सोचा नहीं था कि गौतम गंभीर इतने नीचे गिर जाएंगे. केजरीवाल ने कहा कि कैसे एक महिला अपने आप को सुरक्षित महसूस करेगी अगर ऐसी सोच वाला आदमी चुना जाएगा? आतिशी आप मजबूती के साथ रहो. मैं समझ सकता हूं कि आपके लिए यह कितना मुश्किल है. हमें इन्हीं ताकतों के खिलाफ लड़ना है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*