मथुरा। एनएच -2 पर छाता कोतवाली क्षेत्र से सरिया से भरे ट्रक को लूटने और ड्राइवर को अगवा करने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 24 घंटे अंदर लूट और अगवा करने के मामले में नौ लुटेरों को दबोच कर माल बरामद कर लिया।
एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि चालक वीरवल की लिखित तहरीर के आधार पर थाना फरह में मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक अपराध व सहायक पुलिस अधीक्षक रिफाइनरी के निर्देशन में थाना फरह, स्वाट टीम, एसओजी टीम, सर्विलांस टीम, थाना हाईवे एवं थाना गोविन्दनगर की कुल 06 टीमों का गठन किया गया । टीमों में शामिल पुलिस अधिकारियों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र डालचन्द्र निवासी फतिहा थाना फरह, रंजीत पुत्र हाकिम निवासी बबरौद थाना अछनेरा आगरा, रोहित पुत्र विनोद निवासी मौहल्ला चौक जैत थाना वृन्दावन, नीरज पुत्र बादाम सिंह निवासी कुण्डवारा थाना मांट, बन्टू पुत्र वीरी सिंह निवासी मौहल्ला चौक जैत थाना वृन्दावन को फतिहा कट से मय स्कार्पियो कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसी क्रम में अनिल छौकर पुत्र हरेन्द्र सिंह निवासी महाविद्या कालोनी थाना गोविन्दनगर, कुशलपाल पुत्र अशोक सिंह निवासी आझई थाना वृन्दावन, अभिषेक पुत्र हरिओम शर्मा निवासी महाविद्या कालोनी थाना गोविन्दनगर तथा सुनील छौकर पुत्र हरेन्द्र सिंह निवासी महाविद्या कालोनी थाना गोविन्दनगर को कार बलैनो के साथ गिरफ्तार किया।
अभियुक्तों की निशानेदेही पर लूटे गये ट्रक को एसके धुलाई सर्विस सेन्टर के सामने टाउन शिप से तथा उसमें भरी सरिया को अभियुक्त अनिल छोंकर पुत्र हरेन्द्र सिंह निवासी महाविद्या कालौनी थाना गोविन्दनगर के घर के सामने से बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में फरह थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक रवि त्यागी, एसओजी प्रभारी धीरज गौतम,सर्विलांस प्रभारी सोनू कुमार, रिफाइनरी थाना प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी, गोविंद नगर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह तथा हाइवे थाना प्रभारीअनुज कुमार आदि शामिल थे।
Leave a Reply