हादसा : भारी बारिश के कारण मकान गिरने से मासूम सहित मां की मौत, तीन घायल

नागपुर। महाराष्ट्र के अमरावती जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दरअसल यहां एक घर गिरने से एक महिला और उसकी सात साल की बेटी की मौत हो गई और परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए। घटना नागपुर से करीब 150 किलोमीटर दूर जिले के चंदूर बाजार तालुका के फुबगांव गांव में सुबह करीब छह बजे हुई। पुलिस को मिली जानकारी पर जब पहुंची तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल पहुचाया साथ ही मृतकों के शवों को मॉर्चरी में रखवाया है।

मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि अमरावती जिलें में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। जिस कारण से वहां के हालात बदत्तर हो गए है। वहां एक पुराने मकान में एक परिवार रह रहा था। ज्यादा बारिश होने के कारण मकान ढह गया। अचानक हुए हादसे से परिवार के किसी भी सदस्य को कुछ समझ नहीं आया और वो सभी लोग उसी मलबे में दब गए। घर की ऐसी हालत देख पड़ोसी उनकी मदद को दौड़े। घटना वाली जगह पहुंच कर पड़ोसी और कुछ अन्य लोग घायल हुए परिवार के तीन सदस्यों को बचाने में सफल रहे। लेकिन वो मां और उसकी सात साल की बच्ची को बचाने में असफल रहे। मलबे में ज्यादा देर तक दबे रहने के कारण उनकी मौत हो गई। पुलिस ने घायलों को पास ही के जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया है,जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

घटना के बारे में अमरावती के रेजिडेंट डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर आशीष बिजवाल ने बताया कि मकान ढहने के समय उसके अंदर परिवार के पांच सदस्य थे और वे मलबे में दब गए। जिनमें एक एक 35 वर्षीय महिला और उसकी सात साल की बेटी को जल्दी से बाहर नहीं निकाला जा सका और दोनों की मौत हो गई। उन्होने बताया कि यह एक पुराना घर था और क्षेत्र में भारी बारिश के कारण यह ढह गया। जिस कारण यह हादसा हुआ।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*