यूनिक समय, छाता। निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत स्वीप इएलसी का सक्रिय प्रदर्शन कार्यक्रम प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान श्री जी बाबा एजूकेशनल ग्रुप में आयोजित हुआ। संस्थान द्वारा स्वीप टीम का स्वागत बुके भेंट कर और पटुका पहनाकर किया गया।
उपजिलाधिकारी छाता श्वेता के मार्गदर्शन आयोजित यह कार्यक्रम “निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण ” के उद्देश्य से बेहद सफल व सार्थक रहा। इस अवसर पर 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं को फार्म 6 उपलब्ध कराते हुए मतदाता बनने और मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर जिला मास्टर ट्रेनर डॉ. अखिलेश यादव ने लोकतंत्र के महत्व पर प्रकाश डाला।
डीएलएमटी स्वीप मीडिया प्रभारी डा. मनीष दयाल ने भारत निर्वाचन आयोग के फ्लैगशिप कार्यक्रम स्वीप और मतदाता साक्षरता क्लब के कार्य के विषय में विश्वविद्यालय के छात्र -छात्राओं को अवगत कराया। एसएलएमटी डॉ. दीनदयाल ने ईवीएम और वीवीपीएटी के बारे में जानकारी प्रदान दी। श्रीजी बाबा संस्थान के छात्र-छात्राओं ने बृज भाषा में लिखित मतदाता जागरूकता पर आधारित नाटक का भाव पूर्ण प्रस्तुतीकरण किया। राजकीय महाविद्यालय मांट की टीम ने नुक्कड नाटक की जागरुकतापरक प्रस्तुति दी। छात्रों ने चुनाव प्रक्रिया पर अपने विचार रखे।
आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची पुनरीक्षण, छूटे हुए एवं नये मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने, मतदान प्रतिशत में वृद्धि, महिला मतदाताओं के मतदान प्रतिशत में वृद्धि, चुनाव पाठशाला, मतदाता जागरूकता आदि विषयों पर युवाओं को जागरूक किया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में तहसीलदार छाता मनोज कुमार वाष्र्णेय तथा रजिस्ट्रार कानूनगो याकूब आलम का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का समन्वयन व संचालन विधान सभा समन्वयक राजेश कुमार झा द्वारा किया गया।
Leave a Reply