श्रावण मास को लेकर प्रशासन सतर्क, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

मथुरा । श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही जिले में श्रद्धालुओं की भीड़ और शिवालयों में बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरेश कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर राजीव कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत, सभी उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी (सीओ) और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने बताया कि श्रावण मास 11 जुलाई से प्रारंभ हो चुका है और यह 9 अगस्त तक चलेगा। इस अवधि में शिवालयों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने के निर्देश दिए गए हैं। सभी प्रमुख मंदिरों और शिवालयों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या सूचना पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए, लापरवाही किसी भी सूरत में क्षम्य नहीं होगी।

डीएम ने अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक कर सुझाव लेने और उस पर अमल करने का निर्देश दिया। साथ ही लॉ एंड ऑर्डर में किसी प्रकार की ढिलाई न बरतने के कड़े निर्देश दिए।

नगर निगम की सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को फटकार लगाई और सुबह निकलकर सफाई सुनिश्चित कराने को कहा। साथ ही जातिगत विवाद वाले गांवों को चिन्हित कर पहले से बैठकें करने और कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

 

Ask ChatGPT

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*