एक घंटे में ही 1 करोड़ की एडवांस बुकिंग, दिवाली पर ‘टाइगर 3’ तोड़ेगी रिकॉर्ड

Tiger 3 Advance Booking

सलमान खान और कटरीना कैफ की ‘टाइगर 3’ दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है। इस मौके पर मेकर्स ने कई दिन पहले ही एडवांस बुकिंग की खिड़की खोल दी है। आइए बताते हैं ‘टाइगर 3’ की पहले दिन की एडवांस बुकिंग कैसी रही। किस तरह ऑडियंस का रिएक्शन रहा।

सलमान खान एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी के साथ लौट रहे हैं। कटरीना कैफ, इमरान हाशमी स्टारर ‘टाइगर 3’ दिवाली पर 12 नवंबर 2023 को रिलीज हो रही है। ऐसे में यशराज फिल्म्स ने अपनी फिल्म की एडवांस बुकिंग करीब 8 दिन पहले से ही खोल दी है। 5 नवंबर से दर्शक ‘टाइगर 3’ की टिकट बुक करवा सकते हैं और पहले दिन ही फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं। वहीं कुछ जगह इसकी एडवांस बुकिंग शनिवार रात में ही शुरू हो गई। पीवीआर, डिलाइट सिनेमा जैसी कुछ चेन्स ने 4 नवंबर की रात से ही एडवांस बुकिंग की खिड़की खोल दी। अब इन चंद घंटों में ही धड़ाधड़ टिकटें भी बिक गईं। चलिए बताते हैं ‘टाइगर 3’ की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट।

‘टाइगर 3’ की 1 करोड़ के पार हुई कमाई

पहले ही दिन और कुछ ही घंटों में ‘टाइगर 3’ की कमाई एडवांस बुकिंग से 1 करोड़ के पार हो गई है। इस हिसाब से पहले दिन के एडवांस बुकिंग के आंकड़े कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। शुरुआती कुछ घंटों में ही ‘टाइगर 3’ के हिंदी वर्जन की 89.64 लाख रुपये के टिकट ताबड़तोड़ बिक गए। जबकि टिकटों की संख्या 32,192 रही। ये आंकड़ा सिर्फ 2डी वर्जन का है, मतलब ये कि जब 3डी के आंकड़े आएंगे तो ‘टाइगर 3’ की एडवांस बुकिंग की कमाई बढ़ सकती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*