
चंबा। पहाड़ों पर बेहिसाब बारिश के बाद हिमाचल से उत्तराखंड तक आफत ही आफत है। धरती पर सैलाब की शक्ल में तबाही बह रही है और इसके सामने आने वाले पेड़ और पहाड़ सब बहे जा रहे हैं। चंबा में सैलाब की दिल दहला देनेवाली तस्वीर सामने आई, जहां पहाड़ का हिस्सा आफत बनकर टूटा। मंडी में भी बादल फटा तो महाविनाश हुआ।
आसमान से बरसती आफत ने हिमाचल प्रदेश में जबरदस्त कहर मचाया है। मानसून की बारिश अब लोगों को डराने लगी है। इलाके में लगातार बादल फटने और लैंड स्लाइड की घटनाओं की वजह से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। चम्बा-ककीरा मार्ग पर रविवार को लैंड स्लाइड की वजह से पूरी सड़क पर पहाड़ का मलबा आकर गिर गया। पहले पत्थर गिरने लगे, फिर कुछ ही देर में पहाड़ का पूरा हिस्सा गिर गया। पत्थर के इस सैलाब में पहाड़ के कई पेड़ भी जड़ समेत उखड गए। बर्बादी की बारिश की वजह से पूरा हिमाचल कराह रहा है। कई जगहों पर रास्ते बंद हो चुके हैं, भारी बारिश का सबसे ज्यादा असर चम्बा कांगड़ा ज़िलों पर पड़ा है। यहां पीडब्ल्यूडी को अब तक 170 करोड़ का नुकसान हो चुका है, शनिवार के दिन भी चंबा जिले से कुदरत के कहर की हिला देने वाली तस्वीर सामने आई थी। कुदरत के कहर की ऐसी खौफनाक तस्वीर जिसने देखा वही कांप गया।
आपको बता दें हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश के बाद पहाड़ों में दरार पड़ गई है और ये कब कहां टूट पड़े किसी को नहीं पता चलता। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में सिर्फ पहाड़ ही टूटकर नहीं गिर रहे हैं, बादल भी फट रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक के लिए चेतावनी जारी कर दी है कि जो भी इन इलाकों में आए वो बेहद सतर्क होकर आए।
Leave a Reply