रवि ठाकुर
यूनिक समय, मथुरा। करीब 11 माह बाद स्कूल खुले और घंटी बजी तो हर स्टूडेंट्स के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी। किसी को पापा बस तक छोड़ने आए तो किसी को मम्मी। कई गार्जियन तो अपने लाडले और लाडली को छोड़ने के लिए स्कूल तक आए। कई स्टूडेंटस साइकिल से स्कूल पहुंचे। गौरतलब है कि कोविड-19 ने स्कूल-कालेजों को 25 मार्च से बंद करा दिया था। स्टूडेंटस घरों में कैद हो गए थे।
खेलना पढ़ना बंद सा हो गया था। सरकार के निर्देश पर ऑन लाइन पढ़ाई शुरु कराई गई। किसी स्टूडेंटस की समझ में आई और किसी की समझ में नहीं आई। सरकार ने पहली हल्की ढिलाई दी। पहले डिग्री कालेज खोले गए। फिर हाईस्कूल और इंटर मीडिएट क्लासों को शुरु करा गया। अब सरकार के आदेश अनुसार सभी बच्चे कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार प्रतिदिन स्कूल आएंगे और उनके सिलेबस को भी तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।आज से कक्षा 6 से आठ तक के स्टूडेंटस को स्कूलों में पढ़ाई कराने की तैयारी हो गई।
गाइड लाइन के अनुसार क्लास 6 के बच्चों को सोमवार और गुरुवार, कक्षा 7 के बच्चों को मंगलवार और शुक्रवार और कक्षा आठ के बच्चों को बुधवार और शनिवार को स्कूल आना होगा।स्कूल मे सेनीटाइजर, चेहरे पर मास्क और क्लास में भी दूरी बनाकर रखी जाएगी।
Leave a Reply