इंतजार खत्मः यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ी खबर, इन तारीखों में होगी परीक्षा

लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान हो गया है। यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा 10 मई और इंटर की परीक्षाएं 12 मई तक चलेंगी बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने किया. हाईस्कूल की परीक्षा में 29,94,312 और 26,09,501 यानि कुल 56 लाख 3 हजार 813 छात्र परीक्षा में बैठेंगे।

56 लाख से अधिक परीक्षार्थी
इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 29 लाख 94 हजार 312 परीक्षा​र्थियों के शामिल होने की संभावना है वहीं इंटरमीडिएट में लगभग 26 लाख 9 हजार 501 परीक्षार्थी शामिल होंगे इस तरह यूपी बोर्ड की परीक्षा में कुल 56 लाख 3 हजार 813 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि परीक्षा की तारिखों की घोषणा समय से कर दी गई हैं. छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी के लिए काफी समय है. उन्होंने छात्र-छात्राओं को संदेश दिया कि परीक्षा को एक पर्व मानते हुए पूरे मनोयोग और उत्साह के साथ इसमें शामिल होंै

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*