चार साल के प्रेम प्रसंग के बाद छह माह भी नहीं चली शादी, पीड़िता ने उठा लिया बड़ा कदम

छह माह पहले हुए प्रेम विवाह के बाद पति से नाराज महिला ने आत्महत्या कर ली। महिला ने बीते दिनों तहरीर दी थी और उसी को लेकर दोनों पक्षों को पुलिस थाने बुलाया था। थाने से निकलने के बाद ही कहासुनी से नाराज होकर महिला ने यह कदम उठाया। महिला की मौत के बाद उसके परिजन शव को लेकर थाने पहुंचे और कार्रवाई के लिए जमकर हंगामा भी किया।

शामली में आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव गोहरपुर के रहने वाले तेजवीर हाल पंजाब में ईंट भट्ठों पर काम करते हैं। तकरीबन चार साल पहले भट्टे पर काम के दौरान ही तेजवीर की पुत्री शिवानी को एक युवक अनुज पुत्र जोगेंद्र निवासी अमीनगर बघरा से प्रेम हो गया। सालों चले प्रेम प्रसंग के बाद दोनों ने 23 जनवरी 2022 को शादी कर ली थी। शादी के कुछ दिन बाद ही पति-पत्नी के बीच में विवाद शुरू हो गया। इसको लेकर 15 दिन पहले शिवानी ने पति के खिलाफ शामली महिला थाने में तहरीर दी थी। शिकायत में दहेज उत्पीड़न को लेकर भी आरोप लगाया गया था। मामले को लेकर महिला थाना प्रभारी संध्या वर्मा ने दोनों ही पक्षों को लेकर थाने पर बातचीत की। सुनवाई के बाद दोनों पक्ष वहां से निकले और पीड़िता ने यह कदम उठा लिया।

पीड़िता शिवानी ने घर जाकर पहले सास को फोन किया और आत्महत्या की बात कही। इसके बाद उसने कमरे में जाकर चुनरी के सहारे फांसी लगा ली। घटना के बाद परिजनों का गुस्सा देखने को मिला। इस बीच मृतका की मां ने थानाध्यक्ष के पैरों पर गिरकर इंसाफ की गुहार लगाई। मामले में सीओ जितेंद्र कुमार ने किसी तरह से परिजनों को समझा-बुझाकर घर भेजा। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर शिवानी के पति अनुज, सास-ससुर, नंद के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में महिला थाना प्रभारी शामली संध्या वर्मा ने जानकारी दी कि सोमवार को दोनों पक्षों में सुनवाई के बाद सहमति बन गई थी। हालांकि रिश्तेदारों के राजी न होने पर बुधवार को अगली तारीख दी गई थी। लेकिन महिला ने घर जाकर आत्महत्या कर ली।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*