आईपीएल नीलामी के बाद कौन सी टीम हुई सबसे मजबूत और कौन कमजोर

IPL 2024 10 Teams Full Squad

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के मिनी ऑक्शन में सभी 10 टीमों ने 72 खिलाड़ियों पर 230 करोड़ और 45 लाख रुपये खर्च किए. इस बार ऑक्शन में चेन्नई ने 6, दिल्ली ने 9, गुजरात ने 8, कोलकाता ने 10, लखनऊ ने 6, मुंबई ने 8, पंजाब ने 8, राजस्थान ने 5, बेंगलुरु ने 6 और हैदराबाद ने 6 खिलाड़ियों को खरीदा.

IPL 2024 10 Teams Full Squad: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का मिनी ऑक्शन मंगलवार (20 दिसंबर) को दुबई में हुआ. इस ऑक्शन में 332 खिलाड़ियों पर बोली लगनी थी, लेकिन सभी 10 टीमों के पास सिर्फ 77 ही स्लॉट खाली थे.
ऐसे में सिर्फ 72 ही खिलाड़ी बिक सके, जिसमें 30 विदेशी प्लेयर शामिल रहे.

सभी 10 टीमों ने इन 72 खिलाड़ियों पर 230 करोड़ और 45 लाख रुपये खर्च किए. इस बार ऑक्शन में चेन्नई ने 6, दिल्ली ने 9, गुजरात ने 8, कोलकाता ने 10, लखनऊ ने 6, मुंबई ने 8, पंजाब ने 8, राजस्थान ने 5, बेंगलुरु ने 6 और हैदराबाद ने 6 खिलाड़ियों को खरीदा.

IPL मिनी ऑक्शन में 8 टीमों ने अपने 25-25 खिलाड़ियों का कोटा पूरा कर लिया, लेकिन कोलकाता की टीम में सिर्फ 23 और राजस्थान की टीम में 22 ही प्लेयर हैं. मगर इसी बीच सभी फैन्स के मन में यह सवाल जरूर होगा कि आखिरी नीलामी के बाद कौन सी टीम मजबूत हुई है और कौन सी कमजोर रही है.

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*