ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया जम्मू-कश्मीर दौरा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

यूनिक समय, नई दिल्ली। भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर की गई सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहली बार जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने श्रीनगर में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अब सिर्फ रक्षा की मुद्रा में नहीं रहता, बल्कि जरूरत पड़ने पर कड़ा पलटवार करना भी जानता है।

राजनाथ सिंह ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ अब तक की सबसे व्यापक और निर्णायक कार्रवाई रही है। भारत ने साफ कर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जाया जा सकता है।”

उन्होंने श्रीनगर के बादामी बाग छावनी में पाकिस्तान द्वारा दागे गए गोले और मलबे का निरीक्षण किया और सुरक्षा बलों से वर्तमान हालात की विस्तृत जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि रक्षा मंत्री घाटी की मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा भी करेंगे।

पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा हाल ही में पहलगाम में किए गए हमले का ज़िक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, “उन्होंने धर्म देखकर हमला किया और हमने कर्म देखकर जवाब दिया।”

रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत को धोखा दिया, जिसका परिणाम उसे भारी नुकसान के रूप में भुगतना पड़ा। उन्होंने तीखे शब्दों में कहा, “उन्होंने भारत के माथे पर वार किया था, हमने उनकी छाती पर घाव किया है।”

इस दौरे को सुरक्षा और रणनीतिक दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की सैन्य और राजनीतिक स्थिति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दर्शाता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*