विमान के केबिन में धुआं उठने की घटना के बाद चतुर्वेदी ने लिखा सिंधिया को पत्र

air

शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर गोवा से हैदराबाद जाने वाले एक विमान के कैबिन के अंदर धुआं उठने की हालिया घटना का जिक्र किया और उड़ानों के सुरक्षा मानकों का उच्चतम स्तर बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यात्रियों के पास तो विमानन कंपनी चुनने का विकल्प होता है, लेकिन इन कंपनियों में काम करने वाले चालक दल के सदस्यों का जीवन सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण जोखिम में पड़ जाता है। उल्लेखनीय है कि बुधवार रात गोवा से रवाना हुए स्पाइसजेट के विमान को कैबिन में धुआं उठने के बाद आपात स्थिति में हैदराबाद हवाई अड्डे पर उतारा गया। विमानन नियामक डीजीसीए घटना की जांच कर रहा है। क्यू400 वीटी-एसक्यूबी विमान में लगभग 86 यात्री सवार थे। और आपातकालीन लैंडिंग के कारण नौ विमानों का मार्ग बदलना पड़ा। चतुर्वेदी ने सिंधिया को लिखे पत्र में कहा, “ मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि विमानों के सुरक्षा मानकों का उच्चतम स्तर बनाए रखने के लिए आवश्यक और उचित कदम उठाए जाएं।” उन्होंने कहा, “आश्वासन मिलने के बावजूद, एक जैसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं। एक ही विमानन कंपनी के साथ यह इस तरह की आठवीं घटना है।”

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*