नई दिल्ली। अगर आपका खाता इन बैंकों में है तो ये खबर आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है। मोदी सरकार ने बैंकों की विलय प्रक्रिया की दिशा में एक और कदम बढ़ाने की तैयारी कर ली है। इस बार सरकार ने देना बैंक, विजया बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के विलय का फैसला किया है। बता दें कि वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाले वित्तीय सेवा विभाग के सचिव राजीव कुमार ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीनों बैंकों के विलय के बाद जो नया बैंक अस्तित्व में आएगा, वह देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक योजना की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि इससे बैंक मजबूत और मजबूत होंगे तथा उनकी कर्ज देने की क्षमता बढ़ेगी। विलय के कारणों को बताते हुए उन्होंने कहा बैंकों की कर्ज देने की स्थिति कमजोर होने से कंपनियों का निवेश प्रभावित हो रहा है। जेटली ने कहा कि हम नहीं चाहते की कमजोर बैंकों को आपस में विलय किया जाये, बल्कि दो मजबूत बैंक को एक कमजोर बैंक का आपस में विलय करने का प्रस्ताव है।
साथ ही उन्होंने कहा कि एक भी कर्मचारी के काम करने के कंडीशन और हितों में कोई बदलाव नहीं होगा। कमजोर बैंक के कर्मचारी के आगे बढ़ने का मौका मिलेगा । उन्होंने कहा किनए बैंक का नाम क्या होगा बताएंगे।
Leave a Reply