नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले मामले में भारतीय जांच एजेंसियों को बड़ी कामयाबी मिली है। हेलीकॉप्टर डील में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले मुख्य आरोपी को जल्द ही भारत लाया जा सकता है। दुबई की एक अदालत ने घोटाले में भारत में वांछित ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल को प्रत्यर्पित करने का आदेश दे दिया है। जानकारी के मुताबिक दुबई कोर्ट का आदेश सीबीआई और ईडी के अधिकारियों को अभी नहीं मिल पाई है। हालांकि कोर्ट के ऑर्डर की कॉपी विदेश मंत्रालय को मिल गई है। लेकिन इसकी भाषा अरबी है। लिहाजा भारतीय अधिकारियों के आग्रह पर इसका अंग्रेजी में अनुवाद किया जा रहा है। इसके बाद कोर्ट के ऑर्डर के अनुवाद की कॉपी सीबीआई और ईडी के अधिकारियों को दी जाएगी।
Leave a Reply