फतेहाबाद (आगरा) आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फतेहाबाद क्षेत्र के पास एक प्राइवेट बस डिवाइडर से जा टकराई और उसमें आग लग गई। बस में आग लगते ही यात्रियों में चीखपुकार मच गई। यात्री अपनी जान बचाने के लिए बस की खिड़कियों से बाहर निकलने लगे। इस हादसे में करीब 24 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शुभम ट्रैवल्स की एक बस लखनऊ मोहनलालगंज से 56 सवारियों को लेकर जयपुर व मेहंदीपुर बालाजी के लिए निकली थी। तभी बुधवार सुबह करीब 6 बजे के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गढ़पुरा गांव के पास फतेहाबाद क्षेत्र में अचानक बस चालक को नींद आ गई। बस एक्सप्रेस-वे की पुलिया पर बने डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। बस में आग लगने से यात्रियों में चीखपुकार व अफरातफरी मच गई। बस में लगी आग देख सवारी बस के शीशे तोड़कर बाहर निकलने लगे।
जानकारी होने पर आसपास के गांव के लोग दौड़े और बस मे फसे लोगों को बाहर निकाला गया। यदि गांव के लोग समय पर नहीं पहुचते तो बड़ा हादसा हो सकता था तभी जानकारी पर फायर सर्विस सहित पीआरवी व थाना फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुची लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। कई लोग आग व बस के टकराने से घायल हो गए। जिसमें विजय शंकर, दीपाली वर्मा, सीतासरण वर्मा, मीरा वर्मा, जगराम वर्मा, कालीशंकर, रामलली वैश्य, योगेश गुप्ता, संन्दीप गुप्ता, सुलेखा गुप्ता, धर्मादेवी, मनीष तिवारी, अजय दीप, उमाकांत गुप्ता, सुनीता सोनी, चन्द्र किशोर, सन्तोष, सोनू, सावित्रीदेवी, लक्ष्मीदेवी, गिरजादेवी, प्रभा गुप्ता, ललित गुप्ता, धर्मेन्द्र,आदि घायल हो गए। जिन्हें गांव के लोगों ने अपने घर पर बैठाकर पानी पिलाया तथा सान्त्वना दी । जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ दूसरी बस से भिजवाया गया। क्योंकि सभी यात्रियों के कपड़े, पैसे जल जाने से आगे जाने की व्यवस्था नहीं थी।
Leave a Reply