संवाददाता
वृंदावन। कोतवाली पुलिस ने आगरा पुलिस पर हमला करने के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार बड़ी कामयाबी हासिल की है। पकडेÞ गए लोगों के पास छह तमंचा भी बरामद किए गए हैं। बताया जाता है कि आगरा स्थित साइबर थाने के एसआई चेतन भारद्वाज, सिपाही प्रिंस और प्रवेश के साथ सरकारी गाड़ी से साइबर अपराधियों की लोकेशन को ट्रेस करते हुए मंगलवार और बुधवार की रात को थाना वृन्दावन क्षेत्र के नगला रामपाल के समीप गणेश सिटी के पीछे पहुंचे थे ।
यहां जमीनी विवाद के कारण एक प्लॉट की रखवाली कर रहे लोगों ने बदमाश समझकर कर पुलिस टीम पर फायर झोंकना शुरू कर दिया। अचानक फायरिंग होती देख पुलिस कर्मी सकते में आ गए । प्लाट की पहरेदारी कर रहे लोगों ने पुलिस कर्मियों को घेर लिया । कोतवाली पुलिस को फोन कर बदमाशों को पकड़ने की जानकारी दी। इधर पुलिस टीम ने हमला करने वाले लोगों को अपने आईडी कार्ड दिखाए और खुद को पुलिस बताकर फायरिंग बन्द करने की अपील की। इलाका पुलिस को सूचना देकर मदद मांगी ।
सीओ सदर राम मोहन शर्मा ने बताया कि साइबर सेल टीम द्वारा अपने बारे में बताने के बाद भी आरोपियों ने लगातार फायरिंग की । मौके पर पहुंची पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया । सीओ सदर ने 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की जानकारी दी । पुलिस ने मौके से नीरज कुमार निवासी जैंत, राकेश कुमार निवासी तरौली, कन्हैया निवासी रमणरेती वृन्दावन, प्रेमपाल निवासी गणेश सिटी, कमला निवासी पिलौरा छाता, दिनेश निवासी गांव कोटा, विष्णु निवासी जैंत, धनवीर निवासी आगरा, संजय निवासी वृन्दावन, शरद निवासी हनुमान टीला को गिरफ्तार कर लिया । जैंत निवासी हुकुम मौके से फरार हो जाने में सफल रहा । पुलिस ने उनके कब्जे से 315 बोर के छ: तमंचा ,12 जिंदा कारतूस, व 10 खोखा बरामद किए ।
Leave a Reply