कोरोना की चपेट में आया अखिलेश यादव का परिवार, पत्नी डिंपल यादव और बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव

लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी बेटी कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई है। जानकारी मुताबिक दोनों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। डिंपल यादव ने इसको लेकर कहा है कि अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है। घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जांच करा लें। उनसे भी विनती है कि वे आइसोलेशन में रहें। साथ ही सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव की भी कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आ रही है।

उत्तर प्रदेश में 5 दिन के भीतर प्रदेश में 128 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। वही रिकवर होने वालों की संख्या इसके आधे से महज कुछ ज्यादा है। प्रदेश में कोरोना के यह डराने वाले आकंड़े तब सामने आ रहे है, जब 2 ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीज पाएं जा चुके है।

पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 211 हो गई है। वहीं , रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 15 रही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड के झांसी, महोबा, चित्रकूट आदि जिलों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए सरकारी अस्पतालों में बेडों की संख्या 100 से 200 करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कोविड संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरंतर प्रभावी बनाए रखा जाए। कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराया जाए।

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अब तक प्रदेश में नौ करोड़ नौ लाख दो हजार 855 सैंपल की जांच हो चुकी है। बीते 24 घंटे में एक लाख 51 हजार 687 सैंपल की जांच हुई। इसमें से कोरोना संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए हैं। वहीं , इस दौरान कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 15 रही।

प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18 करोड़ 84 लाख 61 हजार रुपये के पार पहुंच गया है। यहां पहली डोज लेने वालों की संख्या 12 करोड़ 30 लाख एक हजार 471 पह पहुंच गई है। वहीं , दूसरी डोज लेने वालों का आंकड़ा छह करोड़ 54 लाख 60 हजार 253 है। मंगलवार को 16 हजार 343 केंद्र पर शाम पांच बजे तक 10 लाख 78 हजार 449 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं।

राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। इसे देखते में शहर में 31 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इसके साथ ज्यादा केस होने पर आलमबाग, सरोजनीनगर, अलीगंज और सिल्वर जुबली को रेड जोन में शामिल किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इन इलाकों में सर्विलांस, ट्रेसिंग, टेस्टिंग के लिए टीमों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*