नई दिल्ली। ‘ग़दर 2’ की सक्सेस के बीच सनी देओल पर मुसीबत आन पड़ी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 55.99 करोड़ रुपए का लोन न चुका पाने की वजह से बैंक ऑफ़ बड़ोदा ने उन्हें नोटिस दिया था और उनके जुहू वाले बंगले की नीलामी की धमकी दी थी। हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो बैंक ने नीलामी वापस ले ली है। इस बीच चर्चा यह भी है कि ‘ग़दर 2’ के साथ क्लैश हुई फिल्म ‘OMG 2’ के स्टार अक्षय कुमार सनी देओल की मदद के लिए आगे आए हैं। रिपोर्ट्स के दावा किया जा रहा है कि सनी देओल के बंगले को बचाने के लिए अक्षय कुमार उन्हें बड़ी रकम लोन के रूप में दे रहे हैं।
अक्षय कुमार ने सनी देओल की मदद को बढ़ाया हाथ!
एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि 20 अगस्त को जैसे ही मीडिया में सनी देओल के बंगले की नीलामी की खबर वायरल हुई, वैसे ही अक्षय कुमार ने उनसे मुलाक़ात की। उन्होंने तुरंत ही सनी देओल की मदद की पेशकश की। दोनों के बीच डील यह हुई है कि अक्षय कुमार सनी देओल के कर्ज के बहुत बड़े हिस्से का भुगतान कर देंगे और फिर बाद में तय समय पर सनी देओल उनकी उधारी चुका देंगे। अगला कदम यह है कि सनी देओल जल्दी ही बैंक के अधिकारियों से मुलाक़ात करेंगे और लोन की राशि का भुगतान कर देंगे।” रिपोर्ट के मुताबिक़, अक्षय कुमार द्वारा सनी देओल को की जाने वाली मदद का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि यह 30-40 करोड़ रुपए है।
अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG 2’ और सनी देओल की फिल्म ‘ग़दर 2’ एक ही दिन 11 अगस्त को रिलीज हुई हैं। खास बात यह है कि बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फ़िल्में सुपरहिट हो चुकी हैं। फिर भी सनी देओल इस कांटे की टक्कर में अक्षय कुमार पर भारी पड़े हैं। ‘ग़दर 2’ ने जहां बॉक्स ऑफिस पर लगभग 376 करोड़ रुपए का कनेक्शन किया है तो वहीं ‘OMG 2’ भी 113 करोड़ रुपए के आंकड़े पर पहुंच गई है। ‘ग़दर 2’ को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया तो वहीं ‘OMG 2’ के निर्देशक अमित राय हैं। ‘ग़दर 2’ में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं तो वहीं ‘OMG 2’ में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और गोविंद नामदेव जैसे आर्टिस्ट भी दिख रहे हैं।
Leave a Reply