अक्षय तृतीया का पर्व आज देश में मनाया जा रहा है. इस दिन कोई भी मांगलिक कार्य किया जा सकता है. इसके लिए आपको शुभ मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं पड़ती है. अक्षय तृतीया को देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिसको अपनाने से धन की देवी की कृपा सदैव आप पर बनी रहेगी, तो चलिए जानते हैं.
इस दिन घर के मंदिर की साफ सफाई करके भगवान विष्णु के साथ देवी लक्ष्मी की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करनी चाहिए. इस दिन देवी लक्ष्मी को कमल या गुलाब का फूल चढ़ाएं. यह उन्हें बहुत प्रिय है. इसके अलावा खीर का भोग लगाएं.
इस दिन आम के पत्ते को तोड़न बनाकर मुख्य द्वार पर लगाना शुभ माना जाता है. इससे घर में सकारात्मकता आती है. इस दिन सोना खरीदना अच्छा माना जाता है. इस दिन अगर आप सोने की वस्तु खरीदते हैं तो उसे उत्तर दिशा में रखें क्योंकि यह दिशा शुभ होती है.
वहीं, अक्षय तृतीया के दिन आप पौधा रोपण भी करें. इससे पर्यावरण सुरक्षित होता है. इस दिन पीपल, आम, पाकड़, गूलर, बरगद, आंवला, बेल, जामुन, नीम व अन्य फलदार वृक्ष लगाने से देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इससे घर में सुख शांति और तरक्की आती है.
इसके अलावा आप इस दिन दान पुण्य का भी कार्य करें. इस दिन छाता, पंखा, मिट्टी का घड़ा, मौसमी फल, घी, नमक, चावल आदि का दान करने से देवी लक्ष्मी और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
Leave a Reply