चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब भारत भी अलर्ट मोड में है. उत्तर प्रदेश में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.
उत्तर प्रदेश में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सीएमओ को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कोविड प्रभावित देश की यात्रा से लौटे लोगों की जांच कराई जाएगी और एयरपोर्ट पर भी सतर्कता बढ़ाई जाएगी. बृजेश पाठक ने कहा कि पॉजिटिव मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग जांच कराई जाए. कल (22 दिसंबर) सीएम योगी भी स्वास्थ्य मंत्री समेत अन्य अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को लेकर किए जाने वाले इंतजाम को लेकर बैठक कर सकते हैं.
सर्दी-जुकाम और बुखार जैसे लक्षणों वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही चिन्हित कर उनकी जांच कराई जाएगी. इसके साथ यात्रा से लौटे लोगों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. स्वास्थ्य विभाग को उन सभी लोगों की एक लिस्ट बनाने के लिए कहा गया है, जो विदेश से यात्रा कर लौटे हैं. 12 से 14 दिन तक यात्रा से लौटे लोगों की सेहत की जानकारी ली जाएगी. साथ ही मास्क, पीपीई किट और ग्लब्स पर्याप्त मात्रा में जुटाने के लिए कहा गया है.
देश में कोरोना की स्थिति
दरअसल, चीन और जापान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में अब भारत सरकार भी पहले से ही अलर्ट मोड पर चल रही है, जिससे बाद में होने वाली हर तरह की परेशानी से निपटा जा सके. केंद्र के बाद अब राज्य सरकार ने भी यात्रा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दे दिए हैं. हालांकि, भारत में कोरोना की स्थिति फिलहाल सामान्य है.
Leave a Reply