अलीगढ़। अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम की निर्मम हत्या के मामले में शहर के वकीलों ने भी बच्ची के परिवार का साथ देने का फैसला किया है। अलीगढ़ बार एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि कोई भी वकील इस मामले के आरोपियों का केस नहीं लड़ेगा।
Anoop Kaushik,General Secretary, Aligarh Bar Association: We stand with the family of 2.5-year-old girl who was murdered in Tappal & no advocate will appear in Court for the accused. Advocate from outside will not be allowed to fight the case. We will fight for the child. pic.twitter.com/cwuiaQvwbz
— ANI UP (@ANINewsUP) June 8, 2019
न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, बच्ची की हत्या के मामले में अलीगढ़ बार एसोसिएशन के महासचिव अनूप कौशिक ने कहा कि हम बच्ची के परिवार के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि वकील आरोपियों का केस नहीं लड़ेंगे. बाहर के वकील को मुकदमा लड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी. हम बच्ची के लिए न्याय की लड़ाई लड़ेंगे।
वहीं इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. अबतक इस मामले में चार गिरफ्तारी हो चुकी है. बताया जा रहा है कि तीसरा आरोपी मेंहदी हसन आरोपी जाहिद का भाई है और चौथी गिरफ्तारी एक महिला की हुई है. महिला आरोपी मेंहदी हसन की पत्नी है.
बता दें कि टप्पल इलाके में पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद के कारण ढाई साल की एक बच्ची की हत्या करके उसका शव कूड़े के ढेर में डाल दिया गया था. बच्ची के पिता की शिकायत पर जाहिद और असलम को गिरफ्तार किया गया है. डीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) आनंद कुमार ने बताया कि फास्ट ट्रैक बेसिस पर जांच करने के लिए दल में फॉरेंसिक साइंस टीम, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और एक्सपर्ट्स की एक टीम भी होगी. आनंद कुमार ने बताया कि आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
Leave a Reply