सभी वृक्षों का ऑडिट होगा: मयूर माहेश्वरी

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। वृक्षारोपण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा नामित जिले के नोडल अधिकारी/ औद्योगिक विकास प्राधिकरण कानपुर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने विकास खण्ड नौहझील अन्तर्गत ग्राम सभा वर्गी वर्गां स्थित वन क्षेत्र में पूजा पाठ कर पीपल का पौधा लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश को हरा भरा बनाने के संकल्प पूरा हो रहा है। वृक्षारोपण से ही पर्यावरण में आ रही गिरावट को रोका जा सकेगा और जन-जन को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। उन्होंने डीएफओ को सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी वृक्षों का ऑडिट कराएंगे। साथ ही है सभी वृक्षों की ड्रोन कैमरे से निगरानी भी कराना सुनिश्चित करेंगे।

डीएम नवनीत सिंह चहल ने नोडल अधिकारी को अवगत कराया कि प्रदेश सरकार ने जिले में वृक्षारोपण का 31 लाख 12 हजार 103 का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने सभी विभागों से वृक्षों की बेहतर ढंग से देखभाल करने पर जोर दिया। इस अवसर पर सीडीओ डॉ. नितिन गौड़ ने कहा किवृक्षा धरा के भूषण है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में विधायक, नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों ने वृक्ष लगाकर जिले में वृक्षारोपण कर जनपद वासियों को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*