
मथुरा। शनिवार का दिन। होली गेट के सामने एक नहीं,दो नहीं बल्कि कई एम्बुलेंस खड़ी होने से हर किसी का माथा ठनक गया। क्या हो गया। इतनी अधिक संख्या में एम्बुलेंस क्यों आई है। मालूम पड़ा कि ऑक्सीजन को लेकर चालकों ने एम्बुलेंसों का होली गेट चौराहा पर खड़ा करके प्रशासन का चेताया है।
ब्लैक में आक्सीजन बेचने वाला भाग निकला
विक्रम सैनी
यूनिक समय, मथुरा। ऑक्सीजन सिलेंडरों की किल्लत के बीचभूतेश्वर क्षेत्र स्थित एक गोदाम में ऑक्सीजन सिलेंडरों के अवैध कारोबार की चर्चा होने के बाद संचालक गाड़ी छोड़ और गोदाम का ताला लगाकर भाग निकला। इस मामले में एसडीएम रामदत्त राम ने जब अधीनस्थों को ऐसे ऑक्सीजन विक्रेता के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए तो ब्लैक में ऑक्सीजन बेच रहे विक्रेता में हड़कंप मच गया । मौके पर पहुंची मीडिया कर्मियों को दुकान में भारी मात्रा में ऑक्सीजन रखे मिले। जिन्हें ब्लैक में बेचने की आशंका जाहिर की गई। एसडीएम द्वारा कार्यवाही के निर्देश और उसके बाद मीडिया कर्मियों के मौके पर पहुंचने से ऑक्सीजन विक्रेता हड़बड़ा गया। आनन-फानन में उसने अपने ऑफिस का शटर गिराकर ताला लगा भाग निकला। मौके पर मौजूद एक कर्मचारी ने बताया कि अपना ऑफिस बंद करने वाले ऑक्सीजन विक्रेता ही थे।
Leave a Reply