
यूनिक समय, नई दिल्ली। सरकार ने देशभर में चल रही साइबर सुरक्षा जागरूकता कॉलर ट्यून को बंद करने का फैसला लिया है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज में डिजिटल फ्रॉड से सतर्क रहने की अपील की जाती थी। यह कॉलर ट्यून प्रत्येक मोबाइल कॉल से पहले लगभग 40 सेकंड तक चलती थी, जिसे अब उपयोगकर्ताओं की शिकायतों के चलते समाप्त कर दिया गया है।
आपातकाल में बन रही थी रुकावट
संचार मंत्रालय ने बताया कि यह निर्णय आम जनता की लगातार मिल रही शिकायतों और आपात स्थितियों में कॉल के दौरान हो रही देरी को देखते हुए लिया गया है। प्रारंभ में यह ट्यून साइबर अपराधों से लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी, लेकिन अब यह ट्यून कई लोगों के लिए असुविधा का कारण बन रही थी।
सोशल मीडिया पर नाराज़गी
पिछले कुछ महीनों में सोशल मीडिया पर इस ट्यून को लेकर नाराजगी देखने को मिली। कई यूजर्स ने इसे ‘झुंझलाहट भरी’ और ‘गैरज़रूरी’ बताया। इंदौर के पूर्व भाजपा विधायक सुदर्शन गुप्ता ने इस मुद्दे को संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष उठाया और बताया कि कैसे यह ट्यून आपात स्थिति में लोगों की मदद में बाधा बन रही है।
उन्होंने कहा, “मैंने दो बार अनुभव किया कि दुर्घटना स्थल पर घायल व्यक्ति को तत्काल सहायता पहुंचाने के लिए कॉल करने में यह ट्यून बाधा बनी। यहां तक कि बुजुर्गों ने भी इससे जुड़ी समस्याएं साझा की हैं।” मंत्री सिंधिया ने भी इस असुविधा को स्वीकारते हुए कहा कि जल्द ही समाधान निकाला जाएगा।
अमिताभ बच्चन का मज़ेदार जवाब
ट्यून में आवाज देने वाले अमिताभ बच्चन को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। एक यूजर के व्यंग्यात्मक कमेंट पर उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, “सरकार ने कहा, तो हमने कर दिया।” उनका यह जवाब भी इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ।
अब क्या होगा?
सरकार ने अब इस जागरूकता अभियान को औपचारिक रूप से समाप्त कर दिया है। इसके साथ ही, मोबाइल कॉल से पहले बजने वाली साइबर फ्रॉड अलर्ट कॉलर ट्यून भी हटा दी गई है। इससे आपात कॉल्स में होने वाली देरी की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें:- सावधान! सोशल मीडिया आपकी प्राइवेसी के लिए बन चुका है खतरा?
Leave a Reply