![06](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2022/09/06-1-678x381.jpg)
शामली में शांति ओर सौहार्द का माहौल बिगाड़ने की कोशिश सामने आई। यहां गाँव भूमिया खेड़ा में मांस के टुकड़े अलग-अलग 11 जगहों पर फेंके गए। आपको बता दें कि शनिवार को यहां भूमिया खेड़ा हवन यज्ञ होना है। हवन यज्ञ से पहले माहौल बिगाड़ने के लिए शरारती तत्वों के द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है।
भूमिया खेड़ा में मांस के टुकड़े फेंके जाने से ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की। थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव सिक्का से सामने आई घटना के बाद जनपद के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
Leave a Reply