यमुना का पूजन कर देवताओं को कुंभ में आने का निमंत्रण, शाही घाट पर पहुंचे साधु-संत

प्रमुख संवाददाता
यूनिक समय, वृंदावन। कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक (कुंभ मेला) प्रारंभ होने में अब कुछ घंटे ही शेष बचे है। हर किसी को इस बैठक (कुंभ मेला) के प्रारंभ होने का इंतजार है। मेला प्रारंभ होने से पहले सभी अखाड़ों से जुड़े साधु संतों ने सायं के वक्त शाही घाट पर यमुना महारानी का पूजन कर सभी देवी- देवताओं को कुंभ बैठक में आने का न्यौता दिया।

कुंभ मेला परिसर में स्थित अखाड़ों के साधु संतों एकत्रित होकर बैंड बाजों के साथ शाही घाट पहुंचे। यहां पर यमुना महारानी की जय-जयकार के साथ यमुना महारानी की पूजा अर्चना की। पूरा वातावरण यमुना महारानी की जय-जयकार से गुंजायमान हो रहा था।

शाही घाट पर पूजा करने वालों में वैष्णव अखाड़ा परिषद के अध्यक्षं महन्त हरिशंकर नागा, महंत राजेंद्र दास ,महंत वेद बिहारी दास, महन्त विजेंद्र दास, महंत श्री कृष्ण दास, धर्मदास, गौरी शंकर दास ,नरेंद्र दास ,आनंद दास ,सांवरिया बाबा, लाडली शरण दास, सुंदर दास, राम किशोर दास, राम जी दास, मोहनदास ,मदन मोहन दास, विश्भ्मर दास ,प्रिया बल्लभ दास, महेश दास ,मोहिनी दास, रामस्वरूप दास ,रामप्रवेश दास तथा अन्य साधु-संतों ने यमुना पूजन किया। पूजा गद्दी पर महंत राजेंद्र दास महाराज, श्री कृष्ण दास महाराज और धर्मराज महाराज विराजमान थे। यमुना पूजन से लौटने के बाद कई साधुओं ने हाथ में लाठी, तलवार और पटा घुमाकर शौर्य का प्रदर्शन किया। अखाड़ों से निकले साधु संतों के साथ पुलिस बल भी मौजूद था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*