यूनिक समय, नई दिल्ली। आंध्रप्रदेश के तिरुपति मंदिर में आज आग लगने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, यह आग लड्डू काउंटर के पास लगी है। जिससे प्रसाद लेने वाले भक्तों में भगदड़ मच गई। यह आग कंप्यूटर सेटअप से जुड़े UPS में शॉर्ट सर्किट के वजह से लगी है। प्रशासन मंदिर में आग बुझाने में लगे हुए है। घटना के समय फायर ब्रीगेड की टीम पहुंच गई है।
बता दें की इस घटना से कुछ दिन पहले भी 8 जनवरी को तिरुपति मंदिर में भयानक हादसा हुआ था। जब मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट केंद्र के पास भगदड़ मच गई थी। इस घटना में 6 लोगों की जान चली गई थी और कई अन्य लोग घायल हो गए थे। इस भगदड़ में 4,000 से अधिक भक्तों को परेशानी झेलनी पड़ी थी। ये सभी श्रद्धालु तिरुपति में 10 दिवसीय दर्शन के लिए टोकन पाने की लाइन में थे। इस हादसे के बाद मंदिर प्रशासन ने सावधानियों का विशेष ध्यान रखा है। मंदिर के चारों तरफ हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
Leave a Reply