सेना ने राहुल गांधी को दिया जवाब? बताया शहीद अग्निवीर के परिवार को कितने रुपये मिलेंगे

Agniveer Shahid In Siachen

Agniveer Shahid In Siachen: सियाचिन में जान गंवाने वाले गवाते अक्षय लक्ष्मण को भारतीय सेना ने आर्थिक मदद देने की तैयारी पूरी कर ली है। रविवार रात ही सेना ने बता दिया है कि लाखों रुपये की राशि अग्निवीर के परिवार को मिलेगी। खास बात है कि सेना का जवाब ऐसे समय पर आया है, जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा था कि अग्निवीर योजना ‘भारत के वीरों के अपमान के लिए है।’ साथ ही उन्होंने दावा किया था कि शहीद को ग्रेच्युटी समेत कई अन्य आर्थिक सहयोग नहीं मिलेगा।

कितना सहयोग देगी सेना

सेना ने बताया कि नियमों के अनुसार गैर अंशदायी बीमा के 48 लाख रुपये, अनुग्रह 44 लाख रुपये, चार साल के बचे कार्यकाल का वेतन यानी 13 लाख रुपये से ज्यादा, आर्म्स फोर्सेज कैजुअल्टी फंड से 8 लाख रुपये का योगदान, तत्काल 30 हजार रुपये की सहायता और सेवा निधि में अग्निवीर या योगदान (30%) भी परिवार को मिलेगा। इसमें सरकार का योगदान और ब्याज भी शामिल होगा।
सेना ने कहा, ‘गवाते अक्षय लक्ष्मण ने सियाचिन में सेवा के दौरान अपनी जान गंवा दी। इस दुख की घड़ी में भारतीय सेना शोकाकुल परिवार के साथ है।’ सेना ने कहा कि सोशल मीडिया पर आर्थिक सहयोग को लेकर जारी कुछ संदेशों के बीच इस जानकारी को साफतौर पर बताना जरूरी है।

क्या बोले थे राहुल गांधी –  Agniveer Shahid In Siachen

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने अग्निवीर गवाते अक्षय लक्ष्मण की तस्वीर साझा की और कहा कि सियाचिन में उनकी शहादत का समाचार बहुत दुखद है। उन्होंने कहा, ‘उनके परिवार को मेरी गहरी संवेदनाएं।’
राहुल ने ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘एक युवा, देश के लिए शहीद हो गया – सेवा के समय न ग्रेच्युटी न अन्य सैन्य सुविधाएं, और शहादत पर परिवार को पेंशन तक नहीं।’ राहुल ने कहा, ‘अग्निवीर, भारत के वीरों के अपमान की योजना है!’ खास बात है कि कांग्रेस नेता की टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी ने आपत्ति जाहिर की है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*