राष्ट्र की रक्षा में लगे सैनिकों के लिए एकत्रित की राखियां

राखियां लेकर सीमा के लिए रवाना होंगी बहनें
मथुरा। वृंदावन-मथुरा मार्ग स्थित वात्सल्य ग्राम में शनिवार को रक्षासूत्र समर्पण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा सैनिकों के लिए तैयार की गयीं राखियां वात्सल्य प्रबन्धन को सौंपी गयीं। इन राखियों को रक्षाबंधन के दिन सीमा पर पहुंचकर वात्सल्य ग्राम में अध्ययनरत की बहिनें जवानों की कलाईयों पर राखियां बांधेंगी।


बतादें कि दीदी माँ साध्वी ऋतम्भरा के आश्रम वात्सल्य ग्राम से विगत 18 वर्ष से राष्ट्र रक्षा सूत्र कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और इसमें स्कूलों में पढने वाली छात्राओं के द्वारा बनाई गई राखियां एकत्रित करके सीमा पर तैनात जवानों को भेजी जाती है। शनिवार को आयोजित हुए राष्ट्र रक्षा सूत्र कार्यक्रम में भी बहनों ने उन भाइयों के लिये रक्षा सूत्र तैयार किये जो देश की सीमाओं पर रहकर बहनों का रक्षा बंधन सुरक्षित करते हुए उनकी रक्षा करने का फर्ज निभाते हैं। इस बार यहां की ​बहनें बाड़मेर राजस्थान बार्डर पर रक्षा सूत्र लेकर जायेंगी। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं ने अपने हाथों से रक्षा सूत्र बनाकर वात्सल्य आश्रम ​के प्रबंधतंत्र को सौंपे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संयुक्त निदेशक शिक्षा मुकेश अग्रवाल व अन्य अतिथियों ने इस कार्यक्रम की सराहना की।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*