Asia Cup 2025 Trophy Controversy: PCB/ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने BCCI से मांगी माफी, ट्रॉफी लौटाने से किया इनकार

मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी लौटाने से किया इनकार

यूनिक समय, नई दिल्ली। Asia Cup 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता, लेकिन मैच के बाद ट्रॉफी वितरण को लेकर हुए विवाद ने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है। इस पूरे घटनाक्रम के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB)/ एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की खासी किरकिरी हुई थी।

क्या है पूरा विवाद?

फाइनल मुकाबले के बाद, भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। इसके बाद नकवी कथित तौर पर बेशर्मी की हद पार करते हुए ट्रॉफी और मेडल अपने साथ ले गए और उन्हें एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के ऑफिस में भेज दिया। इस घटना ने PCB और ACC की साख पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बाद में मीडिया को बताया था कि खिलाड़ी लगभग एक घंटे तक ट्रॉफी लेने के लिए इंतजार करते रहे, लेकिन नकवी ट्रॉफी लेकर चले गए।

नकवी ने BCCI से मांगी माफी, लेकिन ट्रॉफी नहीं लौटाई

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब इस मामले में ACC और PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने BCCI से माफी मांगी है। नकवी ने कहा कि “जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था,” और यह घटना किसी तरह की नाराजगी पैदा करने के लिए नहीं थी। उन्होंने भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए बेहतर समन्वय और संवाद करने की बात कही। हालांकि, नकवी ने ट्रॉफी भारत भेजने से इनकार कर दिया है और सूर्यकुमार से दुबई के एसीसी ऑफिस आकर ट्रॉफी ले जाने को कहा है।

BCCI का विरोध, मीटिंग से बाहर हुए प्रतिनिधि

BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आशीष शेलर ने मीटिंग में कहा कि BCCI सचिव देवजीत साकिया ने पहले ही ACC को पत्र लिखकर ट्रॉफी और पदक भेजने की मांग की थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला था।

नकवी के इस रवैये के विरोध में BCCI के प्रतिनिधि आशीष शेलर और राजीव शुक्ला ने एसीसी की बैठक बीच में ही छोड़ दी थी। BCCI चाहता है कि ट्रॉफी और पदक एसीसी के दुबई कार्यालय में पहुंचाए जाएं, जहां से भारतीय बोर्ड इसे प्राप्त कर सके।

बीसीसीआई अधिकारी ने यह भी बताया कि मीटिंग की शुरुआत में नकवी ने भारतीय अधिकारियों को खिताब जीतने पर बधाई तक नहीं दी थी।

अफरीदी ने साधा निशाना, ICC में शिकायत की तैयारी

पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी समेत कई लोगों ने नकवी पर कड़ा हमला बोला है, जिसमें अफरीदी ने नकवी की सलाहकार टीम और उनकी क्रिकेट समझ पर सवाल उठाए थे। BCCI अब इस पूरे मामले को नवंबर में होने वाली ICC की बैठक में उठाने वाला है, जिससे मोहसिन नकवी पर गाज गिर सकती है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: UP News: मातृ शक्ति के सम्मान में सीएम योगी ने किया कन्या पूजन; गोरक्षपीठ की परंपरा निभाते हुए पांव पखारे, अपने हाथों से परोसा भोजन

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*