अटल बिहारी वाजपेयी 25 बार देखी उनकी ये फिल्म, ड्रीम गर्ल के रहे हैं फैन

मथुरा। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है। वाजपेयी का हालचाल जानने के लिए एम्स में नेताओं को तांता लगा हुआ है। देशभर में लोग उनके स्वस्थ्य होने की दुआएं कर रहे हैं। इसी बीच उनसे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा याद आ रहा है।
अटल बिहारी वाजपेयी न सिर्फ राजनीति से जुड़े व्यक्ति हैं बल्कि उनका साहित्य, कविताओं और फिल्मों से भी गहरा नाता है। क्या आपको पता है कि अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस और मथुरा से बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी के बहुत बड़े फैन हैं। हेमा मालिनी के एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलास किया था कि वाजपेयी उनके बहुत बड़े प्रशंसक थे।
भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी ने पिछले साल मथुरा में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ा ये राज खोला था। हेमा मालिनी ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी एक फिल्म इतनी ज्यादा पसंद आयी कि उन्होंने 25 बार देखी थी। यह फिल्म 1972 में आई सीता और गीता थी।
हेमा मालिनी ने इसी दौरान इस पूरे किस्से का जिक्र करते हुए बताया था कि मुझे याद है कि एक बार मैंने पदाधिकारियों से कहा कि मैं भाषणों में अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करती हूं। लेकिन उनसे कभी मिली नहीं, मिलवाइए, तब वो मुझे उनसे मिलाने ले गए। लेकिन मैंने महसूस किया कि अटल बिहारी वाजपेयी बात करने में कुछ हिचकिचा रहे हैं। इस पर मैंने वहां मौजूद एक महिला से पूछा कि क्या बात है। अटल जी, ठीक से बात क्यों नहीं कर रहे। उन्होंने बताया कि असल में ये आपके बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं। इन्होंने 1972 में आई आपकी फिल्म ‘सीता और गीता’ 25 बार देखी थी। इसलिये वह अचानक आपको सामने पाकर हिचकिचा रहे हैं।
आपको बता दें कि अटल जी को ग्वालियर के बहादुरा के बूंदी के लड्डू और दौलतगंज की मंगौड़ी बेहद पसंद हैं। लजीज खाने से उनका हमेशा खासा लगाव रहा है। अटल बिहारी वाजपेयी को शाकाहारी की जगह मांसाहारी खाना ज्यादा पसंद है। उन्हें झींगा मछली खाना बहुत अच्छा लगता है। वो अक्सर प्रॉन की डिश खाते हैं। अटल जी भांग का सेवन भी करते थे। उनके लिए खास तौर उज्जैन से भांग आती थी। वह मिठाई के भी दीवाने हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद भी वह ग्वालियर जाते रहते थे जहां वह लड्डू, जलेबी, कचौड़ी सबका सेवन करते थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*