अटल ने कहा- मैं तुम्हारे हॉस्प‍िटल के लिए दुआ नहीं करूंगा

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल ब‍िहारी वाजपेयी का गुरुवार को न‍िधन हो गया. इससे देशभर में शोक की लहर है. अटलजी मशहूर गायि‍का लता मंगेशकर से विशेष स्नेह रखते थे. लता मंगेशकर ने भी अटलजी के निधन पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने अटलजी के साथ अपनी यादों को आजतक के साथ साझा किया. उन्होंने कहा, “मुझे ऐसा लगता है कि भारत से आज एक साधु पुरुष चला गया. वे बहुत अच्छे लेखक और कवि थे. उनके भाषण सुनने के लिए लोग तरसते थे. ”
लता ने कहा, “अटलजी के भाषण में सब सच होता था. वे सच्चे और अच्छे इंसान थे. कभी किसी का दिल नहीं दुखाया. उनकी कोशिश होती थी कि सब ठीक रहें, ठीक हो. मैं उनको पिता समान मानती थीं.”
“जब मैंने उनसे कहा कि मैं आपको पिता समान मानती हूं. सुनकर उन्होंने कहा कि मैं भी आपको अपनी बेटी मानता हूं. इसके बाद से मैं उनको दद्दा कहकर पुकारने लगी. वे मुझसे बहुत स्नेह करते थे. वे सबसे प्यार करते थे. “लताजी ने आगे एक वाकया शेयर करते हुए कहा, “जब हमने अपने पिता के नाम पर हॉस्प‍िटल खोला तो इसके उद्घाटन समारोह में अटलजी को भी आमंत्रित किया था. जब उन्होंने कार्यक्रम के अंत में अपना भाषण दिया तो बोले- “आपका हॉस्प‍िटल अच्छा चले मैं ऐसा आपसे नहीं कह सकता. ऐसा कहने का मतलब है कि लोग बहुत बीमार पड़ें.” ऐसा सुनकर लता आगे कुछ नहीं कह पाईं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*