संवाददाता
यूनिक समय, बलदेव (मथुरा)। थाना क्षेत्र के ग्राम ग्राम नगला संजा में शराबियों ने पुलिस टीम पर हमला बोल कर दिया। गोली भी चलाई। पुलिसककर्मी भी घायल हुए बताए गए। पुलिस टीम पर हमले की खबर के कई थानों से फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गया। तीन हमलावरों को मय अवैध शराब के साथ दबोच लिया। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर के मुताबिक 29 मार्च को उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह फोर्स के साथ झगड़े की सूचना पर ग्राम नगला डोडिया की ओर जा रहे थे। रास्ते में ग्राम नगला संजा के पास चौराहे पर परचून की दुकान के सामने आठ-नौ लोग तख्त पर बैठकर शराब पी रहे थे। प्रकाश और सोनू पुत्र जगबीर निवासी नगला संजा अवैध रुप से शराब बेच रहे थे । पूछताछ करने पर प्रकाश व सोनू समेत उसके साथ मौजूद लोगों ने पुलिस बल पर ईट व पत्थरों से हमला कर दिया गया। हमले से पुलिसकर्मियों के चोट आई। डा. ग्रोवर ने बताया कि हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से तमंचे से पुलिस पार्टी पर फायर किया ।
घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। घटना में शामिल आारोपी टिंकू पुत्र राजपाल सिंह निवासी नगला संजा को दो पेटी अवैध शराब, सत्यपाल पुत्र सत्यवीर को बगैर नंबर प्लेटिना मोटरसाइकिल व इकबाल पुत्र जहांगीर को 1 पेटी अवैध शराब के साथ व एक स्कूली बैन के साथ गिरफ्तार किया। बलदेव पुलिस ने इस घटना के संबंध में मुकदमा अपराध दर्ज कर घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की तलाश शुरु कर दी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह तथा उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह समेत हमराही शामिल थे।
Leave a Reply