हरदोई। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आजादनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक ऑटो रिक्शा चालक की मौत हो गई। पचदेवरा थाना क्षेत्र के मैकपुर गांव निवासी योगेंद्र सिंह जिनकी उम्र लगभग 40 वर्ष है, वह अपनी पत्नी सविता पुत्री कल्याण सिंह निवासी मरई थाना हरियावां के साथ शहर कोतवाली इलाके के मोहल्ला आजाद नगर में किराए के मकान में रहते थे। इनकी पहली पत्नी की मौत हो गई है, जिसके बाद योगेंद्र ने दूसरी शादी की है। पहली पत्नी से इनकी तीन संतान है वहीं दूसरी पत्नी से भी इनकी तीन संतान है। यह शहर में ऑटो रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। योगेंद्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में इनके घर में पड़ा मिला। मृतक के पिता सुभाष सिंह ने बताया कि उनके बेटे की पत्नी ने उन्हें फोन करके बताया कि वह बाजार से दही लेकर आए थे, और खाना खाकर उनकी मौत हो गई।
सूचना पाकर मौके पर मृतक के पिता सुभाष सिंह पहुंचे और मामले में जानकारी की। सुभाष सिंह ने बताया उनके बेटे की पत्नी सविता ने अपने बड़े व छोटे भाई के साथ मिलकर उनके बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी है। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी के परिजनों के पास जमीन नहीं है, और मृतक ने अपनी जमीन अपने साले को दी है। जमीन हड़पने को लेकर इन लोगों ने गला दबाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। पिता की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
Leave a Reply