हिंदी को बढा़वा देने के लिए लानी चाहिए जागरूकता

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। मथुरा रिफाइनरी में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), मथुरा की 51वीं छमाही बैठक ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की गयी।

बैठक की अध्यक्षता रिफायनरी के निदेशक एवं नराकास अध्यक्ष आशिस कुमार माइति ने की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते हम सभी की कार्यप्रणाली में बहुत बदलाव आ रहे हैं।

हमें हमारे कार्यो को नए तरीके से करने का भी अवसर मिल रहा है। सभी को अपने-अपने कार्यालयो में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों में हिंदी को बढा़वा देने के लिए जागरूकता लानी चाहिए । दैनिक कामकाज में अधिकतम हिंदी के प्रयोग को बढावा देना चाहिए । मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) पी.टी.सोलंकी ने केंद्रीय सरकार के कार्यालयों एवं उपक्रमों में राजभाषा नीति, नियमों एवं अधिनियम का अनुपालन लक्ष्य के अनुरूप करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

सहायक निदेशक (कार्यान्यवन) नरेंद्र सिंह मेहरा ने कार्यालयों में राजभाषा कार्यान्वयन की दिशा में हो रही प्रगति पर चर्चा की। रिफायनरी के हिंदी प्रभारी एवं नराकास के सचिव राम गोपाल ने छमाही रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) मथुरा रिफाइनरी से बी.के. समदर्शी , उप महाप्रबंधक (प्रशासन एवं कल्याण) विजय कच्छप आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*