अयोध्या: अब 161 फीट ऊंचा होगा भव्य होगा राम मंदिर!

अयोध्या। अयोध्या में शनिवार को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की हुई पहली बैठक में राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास की दो तारीखों के साथ ही मॉडल में बदलाव को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। राम मंदिर निर्माण के लिए 3 या 5 अगस्त को भूमिपूजन कराने पर सहमति बनी। इन तारीखों पर भूमिपूजन कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रण भेजने का फैसला हुआ।

इधर संतों की ओर से हो रही मंदिर के विस्तार की मांग को भी ट्रस्ट ने गंभीरता से लिया। बैठक में तय किया गया कि मंदिर का मॉडल तो विहिप का ही रहेगा, लेकिन उसे और भव्यता देने के लिए डिजाइन का विस्तार किया जाएगा। अब मंदिर में तीन की जगह पांच गुंबद होंगे। इससे उसकी लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई बढ़ जाएगी। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री को भूमि पूजन के लिए तीन और पांच अगस्त की तारीख भेजी गई है. इन दोनों में से जिस पर भी तारीख पर वो सहमति जताएंगे उस दिन राम मंदिर का भूमि पूजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि राम मंदिर 161 फीट ऊंचा होगा। इसमें तीन की बजाय पांच गुंबद अब बनाए जाएंगे।

मौलिक नक़्शे में नहीं होगा बदलाव
कामेश्वर चौपाल ने बताया कि राम मंदिर के नक्शे में मौलिक रुप से कोई बदलाव नहीं किया जाएगा लेकिन विस्तार देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस बदलाव में मंदिर के शिखर की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी जो कि धरातल से 128 फीट के बजाए अब 161 फीट होगी. इसी तरह मंदिर के उत्तर-दक्षिण हिस्से का भी विस्तार किया जाएगा. इसके कारण गुम्बदों की संख्या तीन से बढ़कर पांच हो जाएगी।

मंदिर निर्माण में 10 करोड़ परिवारों से लिया जाएगा आर्थिक सहयोग
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि देश भर के 10 करोड़ परिवारों से संपर्क कर उनसे राम मंदिर निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग जुटाया जाएगा. हालांकि यह सब मॉनसून सीजन के बाद होगा. उन्होंने कहा कि निर्माण शुरू होने के तीन-साढ़े तीन साल में राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*