यूनिक समय, मथुरा। भारत सरकार की महत्वकांछी योजना आयुष्मान भव अभियान के दौरान आयुष्मान आपके द्वार 3.0 कार्यक्रम का का शुभारंभ 17 सितंबर से होगा।
इस दौरान सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक, आयुष्मान मेला 17 सितंबर 2023 से प्रारंभ होकर जनपद में प्रत्येक शनिवार हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र पर लगाए जायेंगे। आयुष्मान सभा का आयोजन 2 अक्टूबर को, आयुष्मान ग्रामपंचायत एवं आयुष्मान अर्बन कार्ड
योजना अंतर्गत कार्ड पहुंचाया जाएगा।जनपद में पूर्व से ही 724044 लाभार्थियों के अतिरिक्त एन एफ एस ए में से लगभग 59706 हजार पात्र गृहस्थी परिवार (जिसमे 06 या 06 से अधिक सदस्य हैं) के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने है। राज्य स्तर से प्राप्त पी वी सी कार्ड लाभार्थियों को नि:शुल्क वितरित किए जाने है।
डीएम ने इसकी जिम्मेदारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ -साथ नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत योजना, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी ब समस्त चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दी गई है।
Leave a Reply