आजम खां ने सीएम योगी पर कसा तंज, बोले-नमाज कहां पढ़ी जाए ये राजा के दिल पर निर्भर करता

उत्तर प्रदेश में लुलु मॉल के वायरल वीडियो (Viral Video) से शुरू हुआ नमाजी विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है, जिसे लेकर अब राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है। बीते दिनों लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के दो वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उन अराजकतत्वों को गिरफ्तार किया। वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए सार्वजनिक स्थानों को किसी भी प्रकार की धार्मिक पूजा पाठ न करने की हिदायत दी। वहीं, अब सपा के वरिष्ठ और कद्दावर नेता आजम खां भी इस मामले में कूद पड़े हैं। उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर नमाज को लेकर उठ रहे विवाद पर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और विधायक आजम खान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बगैर कहा कि प्रदेश में नमाज को लेकर कोई पाबंदी नहीं है मगर नमाज कहां पढ़ी जाए, यह ‘राजा’ के दिल पर निर्भर करता है।

रामपुर की जिला न्यायालय में पेशी पर पहुंचे आजम खान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नमाज कहां पढ़ी जाए यह राजा के दिल पर निर्भर करता है। राजा का दिल कितना बड़ा या कितना छोटा है। नमाज पर कहीं पाबंदी नहीं है लेकिन कहां पढ़ी जाए, यह बहस का मामला है और यह इस पर भी निर्भर करता है कि राजा का दिल कितना बड़ा या कितना छोटा है।

उन्होने कहा कि देश की सबसे बड़ी अदालत में भी इस वक्त हमारा ही मैटर डिस्कस हो रहा है। अदालत के आदेशों की अवमानना, अनदेखी हुई। उसके लिए हम कंटेम्पट में गए हैं, जो गलत और जबरन तरीके से जिला प्रशासन ने यूनिवर्सिटी की जमीन पर कब्जा किया है, उसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवमानना के लिए हम कोर्ट गए हैं। यही बहस सुप्रीम कोर्ट में चल रही है। इसके साथ ही सपा नेता आजम खां ने द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब तो वह राष्ट्रपति बन गई हैं। विपक्ष का कैंडिडेट हार गया और क्रॉस वोटिंग का भ्रम वह चैनल्स फैला रहे हैं, जिन्होंने सत्ता से पैसा ले रखा है।

बीते गुरुवार को यूपी के जिला मुरादाबाद में मीडिया की ओर से जब लुलु मॉल को लेकर चल रहे विवाद के बीच आजम खां से उनकी राय पूछी गई थी तो उन्होंने लुलु मॉल से जुड़े सवाल पर कहा कि ‘अमा हमने न लुलु देखा न लोलो देखा है। हम आज तक किसी मॉल में गए ही नहीं। जो लोग जानते हैं उनसे पूछिए लुलु, लोलो, टुलु, टोलो। क्या मतलब है और कोई काम ही नहीं है’। आजम खां की ओर से जेल से छूटकर आने के बाद मॉल को लेकर की गई इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ सुर्खियां बटोर रहा है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*