बुरी खबर: सानिया मिर्जा के साथ साल शुरू होते ही हुआ ऐसी, पति शोएब मलिक का अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म!

कराची. भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के लिए नया साल बुरी खबर लेकर आया है. एक तरफ सानिया जहां मां बनने के बाद टेनिस कोर्ट पर दोबारा उतरने की जद्दोजहद में जुटीं हैं, वहीं दूसरी ओर अब उनके पति और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक का अंतरराष्ट्रीय करियर भी खत्म होता नजर आ रहा है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के हेड कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक ने भविष्य की योजनाओं का खाका खींचते हुए इस बात के संकेत दे दिए हैं कि सीनियर बल्लेबाज मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक अब दोबारा पाकिस्तान के लिए खेलते हुए नहीं दिखेंगे.

हम सही दिशा में जा रहे हैं
साल 2019 पाकिस्तान क्रिकेट के लिहाज से खराब रहा. टीम जहां इंग्लैंड में हुए आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक में जगह नहीं बना सकी, वहीं उसे श्रीलंका के हाथों घर में टी20 सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. अब टीम के हेड कोच मिस्बाह उल हक ने नए साल में टीम के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा, ‘हम सही दिशा में जा रहे हैं. हम जितना अधिक टेस्ट खेलेंगे, उतना ही खुद में सुधार कर सकेंगे. ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए हमें सीमित ओवर प्रारूप में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है.’

शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज के लिए दरवाजे बंद!
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा, लेकिन इशारों में साफ कर दिया कि अब मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दरवाजे बंद हो गए हैं. मिस्बाह ने कहा, ‘हम टीम में कुछ और चेहरों को लाकर व मौजूदा खिलाड़ियों के परिपक्व होने के बाद लंबा रास्ता तय कर सकते हैं.’ हफीज और मलिक दोनों ने पाकिस्तान के लिए अपना पिछला मैच इंग्लैंड में पिछले साल आयोजित हुए आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान ही खेला था. शोएब मलिक वनडे क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं और टी20 क्रिकेट पर ध्यान लगाए हुए हैं. वहीं हफीज केवल सीमित ओवर प्रारूप के लिए उपलब्‍ध हैं. मगर वर्ल्ड कप के बाद से मिस्बाह ने अभी तक उन्हें टीम में शामिल नहीं किया है. हफीज और मलिक कुल मिलाकर पाकिस्तान के लिए 705 टी20 और वनडे मैच खेल चुके हैं.

बाबर आजम की जमकर की तारीफ
पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज बाबर आजम की जमकर तारीफ करते हुए मिस्बाह उल हक ने कहा, ‘हमें आने वाले समय में सीमित ओवर प्रारूप और टेस्ट दोनों में कई क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है. इस टीम के पास ऐसा करने की क्षमता और योग्यता है. खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बना रहे हैं. निश्चित रूप से हमारा सामने उज्‍ज्वल भविष्य है. बाबर आजम का तीनों प्रारूपों में स्टार बल्लेबाज के तौर पर उभरना पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छी खबर है. वह टी20 रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज हैं, जबकि वनडे रैंकिंग में शीर्ष दस बल्लेबाजों में शामिल हैं.’ मिस्बाह ने कहा कि बाबर आजम ने वर्ल्ड कप में कुछ अच्छी पारियां खेलीं और साल के अंत में टेस्ट क्रिकेट में भी शतक लगाए.

नसीम शाह और शाहीन शाह पाकिस्तान का भविष्य
मिस्बाह उल हक के अनुसार, ‘नसीम शाह ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पांच विकेट हासिल किए. वहीं शाहीन शाह अफरीदी ने वर्ल्ड कप में अच्छी गेंदबाजी की, जबकि साउथ अफ्रीका में दिखाया कि वे टेस्ट क्रिकेट के अच्छे गेंदबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में भी उनका जलवा देखने को मिला. ये दोनों तेज गेंदबाज पाकिस्तान का भविष्य हैं.’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*