बुरी खबर: बीजेपी को तगड़ा झटका, आज होगा आमना सामना

मालूम हो, यूपी की लखनऊ (कैंट), बाराबंकी की जैदपुर, चित्रकूट की मानिकपुर, सहारनपुर की गंगोह, अलीगढ़ की इगलास, रामपुर, कानपुर की गोविंदनगर, बहराइच की बलहा, प्रतापगढ़, मऊ की घोसी और अंबेडकरनगर की जलालपुर विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को वोट पड़े थे।

लखनऊ: हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव नतीजों के अलावा आज उपचुनाव के नतीजे भी सामने आएंगे। देश के 18 राज्यों की 52 सीटों पर 21 अक्टूबर को वोट पड़े थे, जिसका परिणाम आज आना है। बता दें, बिहार की 5, उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा, मध्य प्रदेश की एक, राजस्थान की दो और एक लोकसभा सीट के लिए वोट पड़े थे, जिनके नतीजे आज सामने आएंगे।

ऐसे में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी यानि बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। यहां बीजेपी के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल यूपी में बीजेपी 6 में से 5 पर पीछे चल रही है। मालूम हो, यूपी की लखनऊ (कैंट), बाराबंकी की जैदपुर, चित्रकूट की मानिकपुर, सहारनपुर की गंगोह, अलीगढ़ की इगलास, रामपुर, कानपुर की गोविंदनगर, बहराइच की बलहा, प्रतापगढ़, मऊ की घोसी और अंबेडकरनगर की जलालपुर विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को वोट पड़े थे।

बाराबंकी दूसरे राउंड की मतगणना पूरी

  • सपा – गौरव रावत- 8071
  • कांग्रेस- तनुज पुनिया – 4331
  • बीजेपी अम्बरीष रावत – 4571
  • बसपा -अखिलेश आंबेडकर-1745

रामपुर: पहला राउंड

  • सपा तंज़ीन फ़ातिमा 2986 वोट
  • भाजपा भारत भूषण गुप्ता 1352 वोट
  • कांग्रेस अरशद अली गुड्डू 160 वोट
  • बसपा ज़ुबैर मसूद खान 61 वोट

रामपुर: दूसरा राउंड

  • सपा 6364
  • बीजेपी 2749
  • कांग्रेस 402
  • बसपा 113

यूपी के लिए खास है रामपुर सीट

अगर किसी सीट पर सबसे ज्यादा नजर है तो वो रामपुर सीट पर है। दरअसल रामपुर आजम खान का किला माना जाता है। ऐसे में बीजेपी इस किले को गिरने की भरसक कोशिश कर रही है। इस सीट पर आजम खान की पत्नी ताजीन फातिमा को समाजवादी पार्टी ने मैदान में उतारा है। ताजीन फातिमा का सामना बीजेपी के भारत भूषण गुप्ता हैं। वहीं, कांग्रेस ने इस सीट पर अरशद अली खान उर्फ गुड्डु को उतारा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*