आज के समय में कई लोगों के एक से अधिक बैंकों में एकाउंट होता है.इसके कई कारण है जैसे की एक शहर से दूसरे शहर में नौकरी या व्यवसाय की आवश्यकता में बदलाव के कारण दो या अधिक बैंक खाते खुले जाते है.जिसके कारण कई लोगों में एक से अधिक बैंक खाते में पैसा लगाना अधिक सुविधाजनक होता है.यह एटीएम लेन-देन के लिए आसान हो जाता है.इस वजह से लोगों का मानना है,की एक से अधिक बैंक खाते होना फायदेमंद है.लेकिन अब यह चीज आपको काफी ज्यादा मुश्किल में डाल सकती है.
हालांकि कोई भी बैंक दिवालिया होने पर आपके जमा राशि 1 लाख रूपये तक की गारंटी देता है.इस मामले में लोग अधिकांश बचत खातों में एक छोटी जमा राशि रखना पसंद करते है.लेकिन बहुत कम लोग को पता है की कई बैंक न्यूनतम राशि रखने पर मासिक रूप से चार्ज लगाते है जिसके कारण हर महीने बैंक में जमा बैलेंस से कुछ राशि काट ली जाती है.
इसे बैंक शुल्क के रूप में वसूल करता है,क्योंकि उसके नियम अनुसार बैलेंस खाते में नहीं है.दरअसल यह सभी नियम केवल सेविंग या बचत खाते पर लागू होता है,लेकिन जिन खातों का ग्राहक इस्तेमाल नहीं करता उसमें न्यूनतम राशि नहीं रखता.जिसके लिए उसे शुल्क देना पड़ता है और काफी समय तक ऐसा होने से बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ समय बाद सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक अपने उन सभी खातों पर जारी शुल्क को बढ़ा सकते है,जिसका ग्राहक इस्तेमाल नहीं करता.इस लिए यदि आप ने भी कई बैंकों में खाता खोल रखा है तो उसके नियम अनुसार उसमें न्यूनतम राशि जमा रखिए या फिर उसे बंद कर दें अन्यथा उसका बुरा परिणाम भुगतना पड़ सकता है.
Leave a Reply