भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने पहली बार सिंगापुर ओपन का खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने कड़े मुकाबले में चीन की खिलाड़ी वांग झी यी को हराया। उन्होंने तीन सेट में वांग को 21-9, 11-21, 21-15 से मात दी।
पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल मुकाबले में जापानी खिलाड़ी साइना कावाकामी को हराया था। 32 मिनट चले मुकाबले में सिंधु ने कावाकामी को 21-15, 21-7 से हराया था। इससे पहले सिंधु और कावाकामी के बीच दो मुकाबले हुए थे। दोनों में ही सिंधु ने जीत हासिल की थी।
सिंधु की वर्ल्ड रैंकिंग 7 है। फाइनल मुकाबले में दुनिया की 11वीं रैंकिंग वाली खिलाड़ी वांग से सिंधु की कड़ी टक्कर हुई। पहला सेट सिंधु ने जीता, लेकिन दूसरा सेट वह हार गईं। तीसरा सेट काफी रोमांचक था। 80-10 प्वाइंट तक सिंधु और वांग के बीच बराबरी का मुकाबला हुआ। इसके बाद सिंधु वांग पर भारी पड़ती गईं और उन्होंने 21-15 के अंतर से तीसरा सेट जीत लिया। इसके साथ ही सिंधु ने सिंगापुर ओपन के खिताब पर कब्जा कर लिया।
दो ओलंपिक पदक जीत चुकीं 27 साल की पीवी सिंधु ने पहली बार सिंगापुर ओपन सुपर 500 ट्रॉफी जीता है। इस सत्र में उनका यह तीसरा खिताब है। इससे पहले सिंधु ने सैयद मोदी इंटरनेशनल और स्विस ओपन में दो सुपर 300 खीताब जीते थे। वह 28 जुलाई से बर्मिंघम में शुरू हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय टीम की अगुआई करेंगी। इस जीत से राष्ट्रमंडल खेलों के लिए उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
Leave a Reply